For the fans of the film, Indian Railways has brought a special good news. Now you will be able to watch your favorite movies for free even while traveling in the train. For this you neither have to spend money nor your mobile data. In fact, recently Indian Railways has started a special facility called 'Entertainment on demand'. At present, this facility will be in a few trains under the name Entertainment on demand.
फिल्म के शौकिनों के लिए भारतीय रेल एक खास खुशखबरी लेकर आया है. अब आप ट्रेन में ट्रैवल करते वक्त भी मुफ्त में अपनी पसंदीदा फिल्में देख सकेंगे. इसके लिए आपको न तो पैसे खर्च करने होंगे और न ही अपना मोबाइल डेटा. दरअसल, हाल ही में भारतीय रेल ने 'एंटरटेनमेंट ऑन डिमांड' ( नाम से एक खास सुविधा शुरू किया है. फिलहाल एंटरटेनमेंट ऑन डिमांड नाम से यह सुविधा कुछ ही ट्रेनों में होगी.
#IndianRailways #FreeFilmsinTrain #Entertainmentondemand